इसी प्रकार उत्तरकाशी से 30 कि.मी. दूर लम्बा गांव के मार्ग पर चौरंगी खाल है, जहां से तीन कि.मी. पैदल चलने पर 9,000 फुट की ऊंचाई पर नचिकेता नाम की झील है। इसके घने जंगलों में वन्य पशु-पक्षियों का उन्मुक्त विचरण देख कर मन चमत्कृत हो उठता है।
Hindi Title
नचिकेता झील
अन्य स्रोतों से
भारत कोश से
उत्तरकाशी के इस ताल के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है।
ताल के तट पर एक छोटा सा मंदिर भी है।
यह उत्तरकाशी से 32 किमी दूर स्थित है।
यह भी बहुत रमणीक स्थान है।
कहा जाता है कि नचिकेता जो संत उदाक के पुत्र थे उन्होंने ही इस ताल का निर्माण किया था।
इसी कारण इस ताल का नाम नचिकेता ताल पड़ा। इस ताल के पास ठहरने और खाने की कोई सुविधा नहीं है।
जागरण याहू से
नचिकेता ताल, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के इस ताल के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है।
ताल के तट पर एक छोटा सा मंदिर भी है।
यह उत्तरकाशी से 32 किमी दूर स्थित है।
यह भी बहुत रमणीक स्थान है।
कहा जाता है कि नचिकेता जो संत उदाक के पुत्र थे उन्होंने ही इस ताल का निर्माण किया था।
इसी कारण इस ताल का नाम नचिकेता ताल पड़ा। इस ताल के पास ठहरने और खाने की कोई सुविधा नहीं है।
जागरण याहू से