Nachiketa lake in Hindi

Submitted by Hindi on Thu, 01/06/2011 - 16:55
इसी प्रकार उत्तरकाशी से 30 कि.मी. दूर लम्बा गांव के मार्ग पर चौरंगी खाल है, जहां से तीन कि.मी. पैदल चलने पर 9,000 फुट की ऊंचाई पर नचिकेता नाम की झील है। इसके घने जंगलों में वन्य पशु-पक्षियों का उन्मुक्त विचरण देख कर मन चमत्कृत हो उठता है।

Hindi Title

नचिकेता झील


अन्य स्रोतों से
भारत कोश से

नचिकेता ताल, उत्तरकाशी


उत्तरकाशी के इस ताल के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है।
ताल के तट पर एक छोटा सा मंदिर भी है।
यह उत्तरकाशी से 32 किमी दूर स्थित है।
यह भी बहुत रमणीक स्थान है।
कहा जाता है कि नचिकेता जो संत उदाक के पुत्र थे उन्‍होंने ही इस ताल का निर्माण किया था।
इसी कारण इस ताल का नाम नचिकेता ताल पड़ा। इस ताल के पास ठहरने और खाने की कोई सुविधा नहीं है।


जागरण याहू से

नचिकेताताल:

लंबगांव से उत्तरकाशी जाते समय कोडार नामक स्थान से 21 किमी आगे चौंरंगीखाल नामक स्थान है। यहां से 3 किलोमीटर जंगली रास्ते से गुजरते हुए करीब 2370 मीटर की ऊंचाई पर घने जंगलों के बीच नचिकेता ताल है। लोककथाओं के अनुसार यहां ऋषि पुत्र नचिकेता ने तप किया था। उन्हीं के नाम पर इसका नाम पडा।