हैदराबाद से 149 कि.मी. दूर नागार्जुन सागर नामक झील का नाम प्रसिद्ध बौद्ध धर्म के अनुयायी नागार्जुनाचार्य के नाम से है जिन्होंने इस स्थल को अपने प्रवचनों से पावन किया था। कृष्णा नदी पर बांध बना कर इसी झील का निर्माण हैदराबाद के सूखाग्रस्त कृषि क्षेत्रों को सिंचित करने के लिए किया गया था। इसके समीप नागार्जुन पहाड़ी की खुदाई में बुद्धस्तूप, बौद्ध विद्यापीठ और ईसा-पूर्व तृतीय शताब्दी के अभिलेख प्राप्त हुए हैं जिन्हें बौद्ध-विहार शैली में निर्मित एक म्यूजियम में सुरक्षित रखा गया है।
Hindi Title
नागार्जुन सागर
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
1 -
2 -
2 -