खरगोन। जन. 6
नर्मदा समग्र के अन्तर्गत मुख्यत: ग्रामीण जनो के माध्यम से कार्य को परिणामस्वरुप बनाना है जिसमें जलग्रहण की अवधारणा के बिन्दु मृदा संरक्षण एवं जल संरंक्षण तथा वृक्षारोपण गतिविधि, राष्टरीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना म प्र के तहत कपिलधारा, नंदन फलोद्यान, तथा अन्य संवर्गीय योजनायें निर्मल वाटिका एवं नर्मल नीर को मूलत: योजना में समाहित किया जावेगा जिसके दूरगामी परिणाम प्राप्त होगें। यह बात मुख्य का र्यपालन अधिका री जिला पंचायत दीपकसिंह ने जिला पंचायत सभागृह मे नर्मदा समग्र विकास योजना अन्तर्गत आयोजित कार्यशाला मे कही।
दीपकसिंह ने बताया कि नर्मदा समग्र विकास योजना अन्तर्गत नर्मदा नदी तट पर बसे ४० निर्मल ग्रामों मे ग्रामीणो के माध्यम से जलग्रहण की अवधारणा अनुसार समस्त गतिविधियों जिसमे भूमिं सुधार,जल संरक्षण,वृक्षारोपण कपिल धारा नंदन फलोद्यन निर्मल नीर आदि कार्य लिये जाकर ग्रामों को निर्मल ग्राम बनाया जावेगा। इन ग्रामों मे बच्चों के बेहतर विकास एवं शिक्षा के लिये इन समस्त ग्रामों में आगंनवाडी भवनों का निर्माण कराया जावेगा। कार्यशाला के दौरान ४० गामों के उपस्थित संरपंच एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संकल्प लिया गया है। कि वे इन गॉवों का गन्दा पानी नर्मदा नदी में प्रवाहित नही करेगें। कार्यशाला के दौरान समग्र स्वच्छता अभियान,स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग,नर्मदा घाटी विकास, नाबार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग, विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई।
साभार – महामीडिया न्यूज सर्विस
नर्मदा समग्र के अन्तर्गत मुख्यत: ग्रामीण जनो के माध्यम से कार्य को परिणामस्वरुप बनाना है जिसमें जलग्रहण की अवधारणा के बिन्दु मृदा संरक्षण एवं जल संरंक्षण तथा वृक्षारोपण गतिविधि, राष्टरीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना म प्र के तहत कपिलधारा, नंदन फलोद्यान, तथा अन्य संवर्गीय योजनायें निर्मल वाटिका एवं नर्मल नीर को मूलत: योजना में समाहित किया जावेगा जिसके दूरगामी परिणाम प्राप्त होगें। यह बात मुख्य का र्यपालन अधिका री जिला पंचायत दीपकसिंह ने जिला पंचायत सभागृह मे नर्मदा समग्र विकास योजना अन्तर्गत आयोजित कार्यशाला मे कही।
दीपकसिंह ने बताया कि नर्मदा समग्र विकास योजना अन्तर्गत नर्मदा नदी तट पर बसे ४० निर्मल ग्रामों मे ग्रामीणो के माध्यम से जलग्रहण की अवधारणा अनुसार समस्त गतिविधियों जिसमे भूमिं सुधार,जल संरक्षण,वृक्षारोपण कपिल धारा नंदन फलोद्यन निर्मल नीर आदि कार्य लिये जाकर ग्रामों को निर्मल ग्राम बनाया जावेगा। इन ग्रामों मे बच्चों के बेहतर विकास एवं शिक्षा के लिये इन समस्त ग्रामों में आगंनवाडी भवनों का निर्माण कराया जावेगा। कार्यशाला के दौरान ४० गामों के उपस्थित संरपंच एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संकल्प लिया गया है। कि वे इन गॉवों का गन्दा पानी नर्मदा नदी में प्रवाहित नही करेगें। कार्यशाला के दौरान समग्र स्वच्छता अभियान,स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग,नर्मदा घाटी विकास, नाबार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग, विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई।
साभार – महामीडिया न्यूज सर्विस