![](https://hindi.indiawaterportal.org/sites/default/files/2019-09/placeholder-image.png)
अजमेर से 142 कि.मी. एवं कोटा से 39 कि.मी. दक्षिण-पूर्व में बूंदी नामक स्थान पर खूबसूरत वर्गाकार में नवल-सागर झील कम आकर्षक नहीं है। इस झील के मध्य में वरुण देव का मंदिर तथा पास में तारागढ़ का किला भी दर्शनीय है। किले में बूंदी शैली के भित्ति चित्र आज भी प्रभावित करते हैं।