Nepenthes in hindi

Submitted by Hindi on Fri, 10/01/2010 - 14:40
नेपेंथीस
कीटाहारी पादपों का वंश विशेष। इसकी पत्ती का अगला भाग घड़े का रूप धारण कर लेता है। घड़े के मुंह पर ढक्कन और अंदर मधुग्रंथियां होती है। इसके रंग व मधुरस से आकर्षित होकर कीट घड़े के अंदर प्रवेश करते हैं। ज्यों ही वे अंदर प्रवेश करते हैं त्यों ही ढक्कन बंद हो जाता है। कीड़े के छटपटाने से संवेदक-रोम कीड़े को नीचे जलीय रस में डुबो देते हैं। यह रस अम्लीय होता है और पचाने में सहायक होता है। इसकी कुछ जातियां अधिपादपी (एपीफाइट) होती है।