Nepheline syentite in hindi

Submitted by Hindi on Thu, 04/15/2010 - 12:38

नेफलीन सायनाइटः
क्षारिक फेल्डस्पार, नेफलीन और क्षिक लौह-मैग्नीशियमी घटक के कणिक समुच्चय से निर्मित एक वितलीय शैल (Plutonic rock)। इसमें लौह मैग्निशियम खनिज ऐम्फिबोल होते हैं यथा-रिबेकाइट, आर्फवेडसनाइट, बार्के-विकाइट आदि या पाइरॉक्सीन होते है जैसे- ईजिराइट, औजाइट अथवा ऐक्माइट। इस शैल में ऐपाटाइट, जरकॉन, स्फीन और अपारदर्शी आक्साइडों के अतिरिक्य अन्य कई गौण खनिज भी प्रायः पाए जाते हैं।