Noctilucent cloud in Hindi (निसादीप्त मेघ)

Submitted by admin on Tue, 05/18/2010 - 10:39

निशादीप्त मेघ

एक चमकदार नीलाभ या रजन श्वेत मेघ, जो स्ट्रैटोस्फियर में 50 से 80 किलों. की ऊंचाई पर ग्रीष्म ऋतु में शाम के समय सूर्यास्त के बाद दृष्टिगोचर होता है। इसमें धूलि या हिमकणों का समावेश होता है और यह अधिकांशतः मध्य तथा उच्च अक्षांशों में अकाश पर छाया रहता है।