नोजोकॉमीय संक्रमण (Nosocomial infection Meaning in Hindi)
(Definition in Hindi) चिकित्सालय से प्राप्त संक्रमण। नोसोकोमिअल / नोसोकोमिल / नोसोकोमियाल इन तरीकों से संबोधित किया जाता है।। नोसोकॉमियल इनफेक्शन इस तरह का संक्रमण है, जो अस्पताल जैसी जगहों से फैलता है। अस्पताल के जिस वार्ड से एचएआई यानी नोसोकॉमियल इनफेक्शन ज्यादातर होता है वह आईसीयू है। जहां गंभीर बीमारियों का इलाज होता है। यही कारण है कि आईसीयू से यह संक्रमण ज्यादा फैलता है।