ओला (Hailstone Meaning and definition in Hindi)
ओला - (पुं.) (तद्.> उपल) - आकाशीय वायुमंडल में अत्यधिक ठंडक के कारण जमकर बर्फ के टुकड़ों के रूप में बरसने वाला जलकण। मुहा. सर मुँडाते ही ओले पड़ना = कार्यारंभ में ही विघ्न उपस्थित होना। टि. सामान्यत: बहुवचन में ही प्रयोग होता है।
ओलावर्षण - (पुं.) (तद्.+ तत्.) - ओलों की बरसात पर्या. उपलवर्षा दे. ओला।