Opal in hindi

Submitted by Hindi on Thu, 04/15/2010 - 15:21

दूधिया पत्थर, ओपलः
सिलिका का एक कोलाइडी रूप SiO2.nH2O जिसमें जल विभिन्न मात्राओं में विद्यमान होता है। (आमतौर पर 3 से 9 प्रतिशत के बच)। प्रकाशतः समदैशिक (isotropic) होने के कारण या क्वार्टज से भिन्न होता है तथा क्वार्टद से इसका अपवर्तनांक (refractive index) भी कम होता है। इसे एक रत्न के रूप में भी प्रयोग में लाया जाता है।