श्री ध्यानेश्वर विद्या मंदिर, मुम्बई की एक छात्रा जवाहरलाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी, 2009, कलकत्ता में अपनी केस स्टडी प्रस्तुत कर रही है।
यह केस स्टडी इस पर केंद्रित है कि कैसे जहाज के साइड में लगी एल्युमीनियम की प्लेट हवा में ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करती है और एल्युमीनियम ऑक्साइड में बदलकर तेज को कैसे प्लेट की ओर खींच लेती है। इस तेल का पुनः इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है बता रही है हमारी नंहीं वैज्ञानिकः