Source
यू-ट्यूब
पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति पानी से हुई है और धरती पर जीवन को पालने वाला पानी है। हमारा शरीर जिन पांच महाभूतों से बना हुआ है उनमें से एक पानी है। हर छोटा बड़ा कार्य इसके बिना नहीं हो सकता है फिर चाहे वो सफाई या धुलाई, नहाना हो या खाना पकाना हो या प्यास बुझाना जीवन इसके बिना न केवल अधुरा है बल्कि असंभव है आइए देखते हैं हमारे जीवन में पानी के महत्व को दर्शाने वाला यह वीडियो