पेयजल की समस्या है तो कंट्रोल रूम में फोन करें

Submitted by RuralWater on Fri, 04/26/2019 - 16:32

हिन्दुस्तान सोनभद्र, 26 Apr 2019

जिले में पेयजल समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट में जिला कन्‍ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एक नोडल और एक सहायक नोडल अधिकारी की भी तैनाती की गई है। यदि किसी को पेयजल को लेकर कोई समस्या है तो वह कन्ट्रोल रूम को फोन कर बता सकता है। 

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या के शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की गयी है। कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करते हुए तत्काल प्रभावी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। 

जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए लैण्डलाइन नम्बर-05444- 222030 के अलावा टॉल फ्री नम्बर- 950 पर भी पेयजल की समस्याएं दर्ज करायी जा सकती है। इसके अलावा जो व्यक्ति आन लाइन अपनी शिकायतें दर्ज कराना चाहता है कि वह पेयजल कन्ट्रोल रूम के ई-मेल आईडी पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम के पेयजल के लिए नोडल अधिकारी के रूप में अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण फणीन्द्र राय को तैनात किया गया है। उनका सम्पर्क नं- 9473944847 है।

सहायक नोडल अधिकारी के रूप में सहायक अभियन्ता पीसी यादव का मो नं- 945270256 है। उन्होंने नागरिकों से अपील किया है कि कहीं भी पेयजल की समस्या हो तो वे सीधा जिला स्तरीय पेयजल समस्या समधान कन्ट्रोल रूम को दर्ज कराएं।