पेयजल क्षेत्र के लिए संचार रणनीति विकसित करना

Thu, 01/01/1970 - 05:30
ईमेल पता
water.community@gmail.com
आपका नाम
दारा जोन्सन
फोन न.
9250725116
अपना प्रश्न यहाँ लिखें
उदाहरण, प्रसंग, जवाब देने की तिथि 9 दिसम्बर 09

प्रिय सदस्यों,

मैं 'चाइल्ड एन्वायरनमेंट प्रोग्राम' (बाल पर्यावरण कार्यक्रम) के तहत यूनिसेफ़ के भारतीय कार्यालय में कार्यरत हूं। हम घरेलू पेयजल संबंधी आदतों में बदलाव लाने के लिए संचार रणनीति विकसित करने के लिए भारत सरकार की मदद कर रहे हैं। मुद्दों को देखते हुए अधिकतर संस्थान समस्या के असली कारणों को जाने बिना विभिन्न उत्पाद बना रहे हैं। नतीजा अधिकांश धन विभिन्न उत्पादों और उनके प्रचार में ही खर्च हो रहा है, लेकिन उनके प्रभाव को समझने और विश्लेषण करने की कोई प्रणाली उनके पास नहीं है।

मैं यह जानने को उत्सुक हूं कि क्या कोई ऐसी एजेंसी है, जो इस मुद्दे पर व्यापक दृष्टिकोण रखते हुए संचार प्रणाली और रणनीति विकसित करने में मददगार साबित हो सकती है। इस संचार और सम्पर्क रणनीति की शुरुआत इस मुद्दे पर एक बेसलाइन का निर्माण करने से होगी, जिसमें संचार-सम्पर्क की परिभाषा, विभिन्न तरीकों में से एक का चुनाव, रचनात्मक संदेशों को बनाने तथा प्रसार करने, मीडिया के परीक्षण, सामग्री के निर्माण उसकी समीक्षा, निगरानी तथा मूल्यांकन से करना होगा।

वाटर कम्युनिटी' के सभी सदस्यों के साथ मैं यह सूचना साझा करना चाहता हूं… कृपया इस पर विचार करें और अपना मत व्यक्त करें।

अ) पेयजल के सम्बन्ध में और किस-किस एजेंसी ने संचार-सम्पर्क प्रणाली पर काम किया है इसके लिए क्या प्रक्रिया अपनाई है और क्या परिणाम रहे हैं?

ब) क्या सभी सदस्य इस सम्बन्ध में बनी रणनीतियों और सामग्री को साझा करने के लिये तैयार हैं?

स) ऊपर बताये गये तरीकों के अलावा इस संचार प्रक्रिया को और मजबूत तथा प्रभावी बनाने के लिये सदस्य अपने बहुमूल्य सुझाव भी भेज सकते हैं।


कृपया आपके जवाब सवालों पर ही विशेषरूप से केंद्रित होने चाहिए