पलकमती नदी को बचाने के लिए आपने कुछ किया?

Submitted by Hindi on Fri, 02/15/2013 - 15:01
Source
दलित संघ सामाजिक संस्था

 

क्रमांक वर्णनसंख्या प्रतिशत
1.पड़ती जमीन की खुदाई कभी की?000%
2.जानवरों का निकलना एवं नहलाना बंद किया?000%
3.झाड़ियों की सफाई की?000%
4.गांव के लोगों ने सफाई की?011%
5.डंगरबाड़ी करते समय सफाई की?022%


15 ग्रामों के 90 परिवारों से जो उत्तर प्राप्त हुए वह अत्यधिक चौंकाने वाले थे। आज तक डंगरबाड़ी वाले 02 प्रतिशत व्यक्तियों ने नदी को साफ किया वह भी अपने उपयोग हेतु, 01 प्रतिशत ने कभी सफाई की थी विशेष रूप से नगर सोहागपुर में राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में-यह कार्य 5 बरस पूर्व एक बार एक दिन के लिए किया गया था। उसके बाद नगर पंचायत द्वारा 7 दिनों तक सफाई की गई थी।

पलकमती को बचाने हेतु आपके सुझाव


 

क्रमांकवर्णनसंख्याप्रतिशत
1.स्टाप डेम बनना चाहिए4550%
2.गहरीकरण होना चाहिए1718.8%
3.जंगल की कटाई पर रोक लगना चाहिए3640%
4.मिट्टी खोदने/किनारे तोड़ने पर रोक लगाना चाहिए1718.8%
5.साफ सफाई होनी चाहिए1011.1%
6.रेत-मिट्टी का लीज पर देना बंद होना चाहिए1112.2%
7.नदी किनारे वृक्षारोपण होना चाहिए2730%
8.गंदे उत्सर्जन को नदी में मिलने से रोका जाना चाहिए088.8%
9.नदी पर घाट बनना चाहिए1415.5%
10.शासन को ध्यान देना चाहिए1718.8%


15 ग्रामों के 90 परिवारों ने पलकमती को बचाने के उपायों पर अपनी राय दी जिसमें 43.3 प्रतिशत ने नदी पर स्टाप डेम बनाने की बात कही ताकि नदी में अतिरिक्त जल बहता रहे। वहीं 35.5 प्रतिशत ने रेत बोल्डर लीज पर तत्काल रोक लगाने की बात पर जोर दिया।

स्पष्ट दिखलाई देता है कि पलकमती नदी को बचाने हेतु उपाय हैं।