सर्दी का मौसम अभी पूरे जोरों पर नहीं है और हम अभी से भारत के उत्तरी राज्यों में वायु तथा स्मॉग (धुआँ और धुंध) के बढ़ते प्रदूषण के फलस्वरूप गम्भीर संकट में घिरे हुए हैं। मैं न तो इस समस्या से इनकार करता हूँ और न ही इसको कम करके आँकने का कोई इरादा है क्योंकि पंजाब सहित हम सभी के लिये इसके परिणाम बहुत गम्भीर हैं। लेकिन जिस ढंग से इस बहुत गहरी और जटिल समस्या के लिये पंजाब को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, उस पर मुझे एतराज है।
ऊँचे राजनीतिक शोर-शराबे के बीचों-बीच असली मुद्दा दरकिनार होता जा रहा है औऱ इसके साथ ही समस्या के बारे में समझदारी की भी कमी है। यह समस्या राजनीतिक की बजाए आर्थिक अधिक है। इसलिये इसके राजनीतिक हल तलाश करना बिल्कुल ही बेमतलब है।
समस्या के आर्थिक पहलू पर चर्चा करते हुए हमें सर्वप्रथम यह देखना होगा कि हमारे किसानों को कितने विकल्प उपलब्ध हैं। ऐसे सुझाव दिये गए हैं कि धान की पुआल (पराली) खेतों में से इकट्ठी करके सहकारी तकनीकी प्रबन्धन द्वारा एक जगह ले जाई जानी चाहिए। वैसे तो यह बहुत बढ़िया समाधान होगा लेकिन देखना यह है कि ऐसा करना कितना लाभप्रद होगा। हर साल धान की कटाई के बाद इतनी मात्रा में पराली एवं कम्बाइन की कतरन खेतों में रह जाती है कि इसको पूर्णरूपेण इकट्ठा करके किसी तकनीकी केन्द्र में ढुलाई करके ले जाना बहुत बड़ा पराक्रम होगा। इसकी कल्पना मात्र से ही दिमाग चकरा जाता है औऱ किसी भी किसान के लिये यह बूते की बात नहीं। दुर्भाग्य की बात यह है कि केवल राज्य सरकार के पास ही इस भारी-भरकम कार्य को अंजाम देने के लिये वांछित मात्रा में धनराशि नहीं है।
कुछ भी हो, कृषि विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों द्वारा मुझे बताया गया है कि वर्तमान में पराली और कम्बाइनों की कतरन की भारी मात्रा का संग्रहण करने और इसकी ढुलाई करने का कोई कारगर तकनीकी समाधान मौजूद नहीं है और न ही धान की कटाई और गेहूँ की बुआई के बीच की 15 दिन की अवधि के अन्दर-अन्दर इसको गलाने का कोई प्रभावी जैववैज्ञानिक उपाय ही उपलब्ध है। ऐसी परिस्थितियों में खेतों में खड़े धान के ठूँठ को जलाना ही सबसे सरल और सस्ता समाधान है।
ऐसे लोगों की कमी नहीं जो इस मुद्दे की जटिलताओं को समझे बिना धान के ठूँठ जलाने के विरुद्ध कानून बनाने और इसको कड़ाई से लागू करने की बातें करते हैं। मैं ऐसे लोगों से यह पूछना चाहूँगा कि वे दिल पर हाथ रखकर बताएँ कि क्या वे सचमुच मुझसे और मेरी सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि किसानों को केवल इसलिये दण्डित किया जाये कि वे अपनी रोजी-रोटी कमाने और अपने बाल-बच्चे पालने व घर-परिवार चलाने का प्रयास कर रहे हैं? क्या किसानों के जिस कृत्य की हम निन्दा करते हैं उसकी तुलना में सरकार की ऐसी कार्रवाई अधिक अपराधपूर्ण नहीं होगी?
इसका तात्पर्य यह नहीं कि हम पराली और धान के ठूँठ को जलाने के पक्ष में हैं। इसे तो पहले ही हर कोई गलत और खतरनाक मानता है। मेरी तो केवल इतनी गुजारिश है कि मेरी सरकार और मेरे किसानों को बलि का बकरा बनाने की बजाय आइए हम मिल-बैठकर इस समस्या का कोई स्थायी और प्रभावी समाधान तलाश करें।
जहाँ तक हमारा सवाल है, हम तो विभिन्न मंचों पर इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं और मैंने व्यक्तिगत रूप में प्रधानमंत्री के समक्ष भी यह मुद्दा उठाया है। मैंने जुलाई में उन्हें निवेदन किया था कि किसानों को फसलों के अवशेषों का प्रबन्धन करने के लिये धान के प्रति क्विंटल पर न्यूनतम मूल्य के साथ 100 रुपए अतिरिक्त उपलब्ध करवाए जाएँ। मैंने अब उन्हें दोबारा यह अनुरोध लिख कर भेजा है और इस बात को रेखांकित किया है कि किसानों को प्रोत्साहन देने के माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जाये। मैंने उन्हें यह भी निवेदन किया है कि सभी सम्बन्धित मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ केन्द्रीय कृषि, खाद्यान्न तथा पर्यावरण मंत्रियों की बैठक आयोजित कि जाये ताकि इस मुद्दे को हल किया जाये। पंजाब इस समस्या से पीड़ित है औऱ इसके समाधान से सबसे अधिक प्रसन्नता इसे ही होगी।
राज्य स्तर पर मैंने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से विभिन्न चर्चाएँ की हैं और वे इस बात से सहमत हैं कि यह समस्या गम्भीर है लेकिन साथ ही यह भी महसूस करते हैं कि किसानों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज करने से कोई लाभ होने वाला नहीं।
एक अन्य पेशकदमी करते हुए मेरी सरकार ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर का ‘पैडी स्ट्रा चैलेंज फंड’ स्थापित किया है जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिकों की भागीदारी से इसका तकनीकी समाधान तलाश करना है। मैं धान की पराली से बड़े पैमाने पर इथेनाल उत्पादन की सम्भावनाएँ तलाश करने के लिये जापानी उद्योगपतियों से भी मिला हूँ। इस सम्बन्ध में औद्योगिक पद्धति अभी प्रारम्भिक स्तर पर है इसलिये मैंने व्यक्तिगत रूप में विभिन्न जापानी कम्पनियों से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हमारी सहायता करें।
इसी बीच मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि इधर-उधर की बातें करके या लम्बे-चौड़े दावे और टिप्पणियाँ करके आपसी मुद्दे को न उलझाएँ। सुलझाने से पहले इस समस्या को समझने की जरूरत है यह एक वास्तविक रूप में विद्यमान समस्या है और इसका हल भी वास्तविक रूप में ही तलाशना होगा। राजनीतिक शब्द युद्ध से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं।
लेखक पंजाब के मुख्यमंत्री हैं
TAGS |
Why is photochemical smog dangerous?, What contributes to photochemical smog?, Why is photochemical smog bad?, How is a photochemical smog is formed?, What are the harmful effects of photochemical smog?, What is the photochemical smog?, How does smog affect the environment?, How Smog is formed?, What is the main component of photochemical smog?, What do you mean by photochemical smog?, How do you reduce smog?, What is classical smog?, What is a sulfurous smog?, What is Peroxyacetyl nitrate pan?, What is the definition of industrial smog?, How many types of smog are there?, What do mean by smog?, What is gray smog made of?, Where does photochemical smog occur?, What is smog in chemistry?, What is smog and how it is formed?, What is reducing smog?, What is smog?, How we can prevent air pollution?, What does photochemical smog consist of?, How does smog affect our health?, How is a photochemical smog is formed?, What is the main component of photochemical smog?, How does smog affect the environment?, How the smog is created?, How can we reduce air pollution?, How we can control the air pollution?, What is smog pollution?, How smog is produced?, Why does LA have a lot of smog?, What is smog and its harmful effects?, How does smog affect the environment?, What is the main component of photochemical smog?, What do you mean by photochemical smog?, How is a photochemical smog is formed?, What is the main source of air pollution?, How is an inversion layer formed?, What are the harmful effects of photochemical smog?, What is the definition of industrial smog?, What is the definition of industrial smog?, How many types of smog are there?, What is the scientific definition of smog?, What is classical smog?, What is a sulfurous smog?, Where does photochemical smog occur?, What is the difference between industrial and photochemical smog?, What do mean by smog?, What is smog in chemistry?, What is Peroxyacetyl nitrate pan?, How Acid rain is formed?, What are some of the air pollutants?, What is the nature of air pollution?, What is the cause of a surface temperature inversion?, What is the effect of temperature inversion?, What are photochemical oxidants how they are produced?, What is photochemical smog made up of?, captain amarinder singh of smog pollution, captain amarinder singh contact, captain amrinder singh son, captain amrinder singh family, captain amarinder singh net worth, captain amarinder singh house, amarinder singh books, captain amrinder singh, captain amarinder singh chief minister in punjab, punjab haryana parali green tribunal farmers pollution delhi, Pollution control board strict on parali, Pollution is spreading useful Parali, Images for Parali pollution in hindi, parali burning started in haryana, Arvind Kejriwal A Peculiar Person, Says Amarinder Singh In Delhi, Delhi Woke Up Today To A Choking Blanket Of Smog, As Toxic Smog Suffocates Delhi, Schools Shut, Decision On Odd-Even, Delhi's poor bear the brunt of deadly smog, Delhi air pollution in hindi, Great smog of Delhi in hindi, paddy straw burning in punjab, harmful effects of stubble burning in hindi, what is crop burning in hindi, stubble burning ban in hindi, stubble burning in india, what is stubble burning in hindi, effects of crop burning in punjab and haryana on environment in hindi, causes of stubble burning in hindi, Impact of Rice Straw Development towards Agricultural in hindi, Paddy Straw Management Challenge Fund Archives in hindi, Punjab Budget 2017-18 Paddy Straw Management Challenge Fund in hindi, Paddy Straw Challenge Fund in hindi, Effects from Open Rice Straw Burning Emission on Air in hindi, Farmers' Unchecked Crop Burning Fuels India's Air Pollution in hindi, Crop Burning: Punjab and Haryana's killer fields in hindi, High Pollution Levels From Straw Burning in hindi, Images for rice straw pollution in hindi, Images for paddy straw pollution in hindi, Scholarly articles for paddy straw pollution in hindi, paddy straw pollution in hindi, crop burning in hindi, crop burning in punjab, Possible Solutions to Crop Residue Burning in hindi, The flaming fields of Punjab in hindi, Crop burning ban goes up in flames in Punjab and Haryana in hindi, crop burning in haryana, Haryana takes police action against 1,011 farmers for stubble burning in hindi, photochemical smog effects in hindi, causes of photochemical smog in hindi, how to prevent smog in hindi, types of smog in hindi, photochemical smog formation in hindi, where does smog come from in hindi, classical smog in hindi, smog definition in hindi, Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh in hindi, how can photochemical smog be controlled in hindi, causes of photochemical smog in hindi, how is photochemical smog formed what are its effects in hindi, effects of photochemical smog on property in hindi, industrial smog sources in hindi, how does smog affect human health in hindi, effects of photochemical smog wikipedia in hindi, industrial smog effects in hindi, |