प्रारम्भिक जलावरोध/ INITIAL DETENTION

Submitted by Hindi on Thu, 12/17/2009 - 14:59
अवक्षेपण का वह भाग जो अवक्षेपण के दौरान अथवा उसके तुरंत पश्चात न तो अन्त: स्यन्दन के रूप में तथा न ही सतही अपवाह के रूप में प्रकट होता है। इसमें वनस्पतियों द्वारा अपरोधन, गर्त संचयन व अवक्षेपण के दौरान वाष्पन शामिल होते है। परन्तु इसमें सतही जलावरोध षामिल नहीं है।

That part of precipitation which does not appear either as infiltration or as surface runoff during period of precipitation or immediately thereafter. It includes interception by vegetal cover, depression storage and evaporation during precipitation, but does not include surface detention.