पराश्रव्य प्रवाहमापी/ ULTRASONIC FLOWMETER

Submitted by admin on Sat, 12/19/2009 - 10:38
यह नदी में निस्सरण मापन का यंत्र है जिसका प्रचालन जल में प्रवाहित हो रही पराश्रव्य तरंगों के डोपलर प्रभाव पर निर्भर करता है। एक ट्रांसमीटर नदी में प्रवाह के विपरीत कुछ दूरी पर स्थित प्राप्तकर्ता को निर्देश देता है जिससे जल की धारा में आगे की ओर बह रही पराश्रव्य तरंगे संकुचित होती हैं तथा जो वापिस हो रही है वे तनुकृत होती है। इस प्रभाव के परिणाम को रिकार्ड किया जा सकता है तथा जल के वेग से संबंधित किया जा सकता है।

The device, which estimates the discharge in a stream, depends for its operation upon the Doppler effect of ultrasonic waves passing through water. A transmitter directs a signal towards a receiver some distance upstream. The ultrasonic waves moving upstream are compressed, those returning are attenuated.The magnitude of this effect can be recorded and related to water velocity.