प्रेमविजय पाटिलमध्यप्रदेश के धार जिले में नई दुनियां के ब्यूरों चीफ प्रेमविजय पाटिल पानी-पर्यावरण के मुद्दे पर लगातार सोचते और लिखते रहते है। मितभाषी, मधुर स्वभाव के धनी श्री प्रेमविजय पाटिल समाज के विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं। पत्रकारिता के एक दशक से लम्बे समयावधि में कई मुख्यधारा की मीडिया के साथ काम कर चुके हैं। पानी-पर्यावरण के मुद्दे पर संवेदनशील पत्रकारिता उनकी एक अलग पहचान कायम करती है।
उनका सम्पर्क - dharnath_prem@rediffmail.com