परिवर्तित क्षारक (Modified bases Meaning in Hindi)
(Definition in Hindi) सामान्य चार क्षारकों के अतिरिक्त वे सभी क्षारक जिनसे डी.एन.ए (टी.सी.ए.जी) या आर.एन.ए. (टी.सी.ए.जी) का संश्लेषण होता है। यह केंद्रकीय अम्ल में संश्लेषण के बाद होने वाले परिवर्तनों का परिणाम है।