Parvati Sarovar in Hindi

Submitted by Hindi on Fri, 01/07/2011 - 11:44
कुमाऊं में भारत-तिब्बत सीमा रेखा पार व्यास घाटी की गोद में 15,510 फुट की ऊंचाई पर छोटा कैलाश और पार्वती सरोवर नामक झील है जो 1,500 मीटर लम्बी तथा 750 मीटर चौड़ी है। इसकी महत्ता कैलाश मानसरोवर जैसी है। पिथौरागढ़ से 93 कि.मी. उत्तर पूर्व में धार चूला से बस द्वारा तवा घाट होकर पार्वती सरोवर पहुंचा जा सकता है। चौदांस-व्यास घाटी के मार्ग पांगू, सौसा, नारायण, सिरखा, सिमखोला, गाला, जिप्ती, मात्पा, बूंदी, गर्ण्याग, नपल्यूचू, गूंगी और कुटी होकर कैलाश के अद्भुत् मनमोहक क्षेत्र में पहुंचते हैं। इसके किनारे शिव-पार्वती का मंदिर और समीप ही छोटा कैलाश है तथा पंच शूली और राज रंभा शिखर अपनी अतुलनीय छटा बिखराते खड़े हैं।

Hindi Title

पार्वती सरोवर


अन्य स्रोतों से