पेप्टीडोग्लाइकन (Peptidoglycan Meaning in Hindi)
(Definition in Hindi) शर्करा और पेप्टाइड के अणु। यह विषम बहुलक प्रायःसभी यूबैक्टीरिया की कोशिका-भित्ति में पाया जाता है, किंतु आर्किबैक्टीरिया की कोशिका भित्ति में नहीं पाया जाता। इसका मुख्य कार्य कोशिका भित्ति को दृढ़ता प्रदान करना और कोशिका की आकृति बनाए रखना है।