Perlitic structure in hindi

Submitted by Hindi on Fri, 04/16/2010 - 12:37

मुक्ताभ दरारी संरचना, परलिटिक संरचनाः
काचीय तथा विकाचित (devetrified) आग्नेय शैलों में शीतलन के दौरान संकुचन से उत्पन्न अनियमित, गोलाकार, उपगोलाकार, वक्रित दरारों का समुच्चय। इस प्रकार की संरचना सामान्यतः प्राकृतिक काच में पाई जाती है किन्तु यह यदाकदा क्वर्ट्ज़ और अन्य अविदलनीय (non-cleavable) खनिजों में भी मिलती है।