फर्जी खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत

Submitted by Anonymous (not verified) on Thu, 02/08/2018 - 11:59
नाम
मनीष त्रिपाठी
फोन न.
8085500212
ईमेल
vikalp2020@gmail.com
फेसबुक आईडी
vikalp2020@gmail.com
डाक पता/ Postal Address
ग्राम-गुझवा,तहसील-मझगवां, जिला-सतना(म.प्र.) 485226
Language
हिन्दी
Story Idea Theme
स्वच्छता (Sanitation)
Story Language
4 - हिन्दी
श्रीमान, मेरी ग्राम पंचायत ओ.डी.एफ.घोषित की गई है जबकि आज भी बहुत से लोग शौचालय निर्माण नहीं करवा पाए हैं गांव की आपसी राजनीति के कारण उनका नाम ही नहीं जोडा गया।आनन फानन मे पुरस्कार के लिए ऐसा किया गया था।अब वंचित लोगों के लिए कोई रासता बताने की कृपा करें।पंचायत पर भी कोई कार्यवाही हो सकती है तो भी बतायें।इस प्रकार से किसी को कोई कैसे वंचित कर सकता है।कृपया समुचित सरल समाधान बताते हुए इन सभी लोगों की सहायता करें।मैं व्यक्तिगत तौर से आपका आभारी रहूँगा।इसकी शिकायत दर्ज करवाने हेतु हमें क्या करना पडेगा।ताकि दोषियो को पर्याप्त दंड मिले और वंचित लोगों को शौचालय निर्माण के लिए सरकारी सहायता भी मिल सके।तभी स्वच्छ भारत अभियान पूरा हो सकता।अन्यथा ऐसे लोग इतनी कल्याणकारी योजनाओं पर भी पलीता लगा देंगें।सकृपया सहायता करें।साथ ही बहुत से लोग अब भी खुले में शौच करने हेतु जा रहे हैं।जिस बात को लेकर गगग्राम पंचायत अभी तक उदासीन रवैय्या अपनाए हुए है।जिससे ग्राम पंचायत मे बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है।इस बारे मे भी समाधान करें कि पंचायत इस संबंध में क्या कर सकती है।क्या इस हेतु भी भारत सरकार ने किसी प्रकार की कोई योजना बनाई है जिसका लाभ उठाकर आम ग्रामीण जन उठा सकें।
Story Theme
5