फ़ीनोल गुणांक (Phenol coefficient Meaning in Hindi)
(Definition in Hindi) वह संख्या जो किसी फ़ीनोलिक संरमणहारी की प्रतिसूक्ष्म जीवी सक्रियता की सूचक है तथा मानक अवस्थाओं में फ़ीनोल के सापेक्ष होती है और जिसका निर्धारण रीडील-वाल्कर अथवा चिक-मार्टिन परीक्षण से किया जा सकता है।