प्रतिक्रिया टरबाइन (Reaction turbine Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) इसमें ब्लेड पर प्रवाहित भाप रूद्धोष्म रीति से प्रवाहित होती है तथा ब्लेड नोजल का कार्य करते हैं।
जल यांत्रिकी में, वह टरबाइन जिसमें जल दाब या दाबोच्चता का प्रयोग किया जाता है न कि जल वेग या आवेग का। इसमें जल दाब वायुमंडलीय दाब से अधिक रहता है। इसमें निर्देशक-फलक लगे होते हैं जो जलधारा को चक्राल पर विक्षेपित करते हैं। पूर्ण तथ जल से भरा रहता है। जल की दिशा एवं संवेग में परिवर्तन के कारण चक्राल घूमने लगता है।