तमिलनाडु की राजधानी के उत्तर में दलदल में एक छिछली पुलीकेट झील है, जो 60 कि.मी. लम्बी तथा कहीं 5 कि.मी. तो कहीं 15 कि.मी. चौड़ी है। इस छिछली झील की गहराई औसतन दो मीटर तक निश्चित की जा सकती है। समुद्र के बालुई तट से यह कटी हुई है। समुद्र की ओर हरिकोटा द्वीप बड़ा सुहावना लगता है। इस झील के गर्द में अभ्रक की महीन पर्तें विद्यमान हैं।
Hindi Title
पुलीकेट झील
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
1 -
2 -
2 -