पुनर्वास (Meaning and Definition in Hindi)

Submitted by Editorial Team on Sat, 06/18/2022 - 11:51

पुनर्वास (Meaning and Definition in Hindi)

पुनर्वास [पुन<पुन:+वास] - (पुं.) (तत्.) - शा.अर्थ फिर से बसाना। सा.अर्थ (1) एक स्थान से उजड़े हुए जन-समुदाय को अन्यत्र बसने के लिए आवश्यक सुविधा प्रदान करना। (2) आयु. शारीरिक अंगों की कार्यक्षमता के शिथिल हो जाने पर प्रशिक्षण देकर और/अथवा उपचार कर उन्हें फिर से कार्यक्षम बनाने की पद् धति ताकि रोगी पुन: स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जा सके। rehabilitation पर्या. पुनर्स्थापन।