Pyroxene in hindi

Submitted by Hindi on Sat, 04/17/2010 - 10:21

पाइरॉक्सीनः
शैलकर (rock forming) खनिजों का एक महत्वपूर्ण वर्ग जो लोह, मैग्नीशियम और कैल्सियम तथा कभी-कभी सोडियम, पोटैशियम के सिलिकेटों से संघटित होता है। इसमें ऐल्युमिनियम सिलिकेट विद्यमान हो सकते हैं या नहीं भी। पाइरॉक्सीन वर्ग के खनिज अधिकांशतः एकनताक्ष समुदाय में और कभी-कभी विषमलम्बाक्ष तथा त्रिनताक्ष समुदाय में भी क्रिस्टलित होते हैं। इस वर्ग के महत्वपूर्ण खनिज निम्नलिखित हैं- एन्स्टाइट, ब्रॉन्जाइट, हाइपरस्थीन, डायोप्साइड, डाइलेजत, औजाइट, एजिरीन।