राजेन्द्र हरदेनिया

Submitted by Editorial Team on Thu, 09/28/2017 - 15:59

राजेन्द्र हरदेनियाराजेन्द्र हरदेनियाअभियांत्रिकी स्नातक श्री राजेन्द्र हरदेनिया पत्रकार और किसान हैं। आपका जन्म 13 अप्रैल 1944 को ग्राम – आमगाँव छोटा (गाडरवारा) में हुआ। मध्य प्रदेश में सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के लिये सुपरिचित पत्रकार हैं। नवचेतना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया और किशोर भारती स्वैच्छिक संगठन के माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा और समग्र ग्रामीण विकास के लिये कार्यरत हैं। प्रमुख हिन्दी दैनिक ‘नई दुनिया’ के तीस वर्ष तक संवाददाता रहे। सन 2003 में क्योटो, जापान में आयोजित वर्ल्ड वाटर फोरम में ‘जल जागरुकता एवं जल पत्रकारिता’ पर व्याख्यान के लिये आमंत्रित किये गए। प्राणायाम की विशेष विधि में दक्ष श्री राजेन्द्र हरदेनिया सन 2000 से लगातार योग विधा के प्रशिक्षण एवं अभ्यास शिविर चला रहे हैं।

सम्पर्क


अर्चना कृषि केन्द्र, पिपरिया, जिला - होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) –461775
मो. 09425644887
ईमेल – hardenia_raj@yahoo.co.in