राजेश गुप्ता

Submitted by admin on Mon, 01/18/2010 - 13:50
म.प्र. के एकमात्र ऐसे आइपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें विकास का दायित्व भी कई बार सौंपा गया है। आपके द्वारा में कराये गये जलसंचय के कार्यों को देखने तत्कालीन भारत के महामहिम राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम भी खण्डवा तशरीफ ला चुके हैं। आपने खण्डवा हाइड्रोलिक स्ट्रकचर नाम से जलसंरचना की नई अवधारणा की स्थापना की है।