राजकमल चौधरी

Submitted by admin on Sat, 12/14/2013 - 09:28

(13 दिसंबर, 1929-19 जून, 1967)


शिक्षा :


कॉलेज स्तर तक।
हिंदी के प्रमुख कवि, कथाकार। मैथिली में भी लेखन।

प्रमुख कृतियां :


‘कंकावती’, ‘मुक्ति प्रसंग’ (कविता-संग्रह); ‘इस अकाल बेला में’ (कविताओं का पूर्ण संचयन); ‘स्वर गंधा’ (मैथिली कविताएं); ‘आदिकथा’, ‘नदी बहती थी’, ‘मछली मरी हुई’, ‘देहगाथा’, ‘शहर था शहर नहीं था’, ‘ताश के पत्तों का शहर’ (सभी उपन्यास); ‘मछली जाल’, ‘सामुद्रिक और अन्य कहानियां’ (कहानी-संग्रह) इत्यादि।

h3>वृत्ति :
छुटपुट नौकरियों सहित मूलत: यायावर और साहित्य साधक।
यथार्थवादी लेखन में विशिष्ट प्रतिष्ठा सहित अनेक मानद सम्मान प्राप्त।