वेब/संगठन
एड्विट फाउन्डेशन द्वारा संचालित राजस्थान में चलने वाली विभिन्न जल परियोजनाओं का एक ही मुख्य मकसद है, सतत पानी प्राप्त करने के लिये ऐसी संरचनायें तैयार करना जो ग्रामीण इलाकों में भूजल और सतह जल दोनों में भरपूर पानी बनाये रख सके। इन प्रोजेक्ट का उद्देश्य यही है कि जलस्रोतों का विकास किया जाये, उन्हें संरक्षित किया जाये और उनमें पानी का स्तर बनाये रखा जाये, ताकि पानी की कमी से ग्रस्त और त्रस्त राजस्थान की धरती पर पीने के लिये, खेती के लिये, उद्योगों और अन्य उपयोग के लिये पानी की कमी न रहे।
अपनी सामाजिक और पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं के कारण एक कम्पनी IKEA ने राजस्थान में इस प्रकार के प्रोजेक्ट्स चलाने का निर्णय किया है, क्योंकि उनके कई वितरक ऐसे इलाकों में रहते हैं जहाँ पानी की बेहद कमी है। अपने सभी वितरकों से उन्होंने अपील की है और अपेक्षा भी रखते हैं कि पानी सहित अन्य प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करते समय उन्हें पुनर्भरण (Recycling) करने पर भी उनका ध्यान रहे। IKEA ने अद्वित फ़ाउण्डेशन की सहायता लेकर धरती में पानी के पुनर्भरण की योजनाओं और विस्तारपूर्ण कार्यक्रम चलाने का फ़ैसला किया है। IKEA जल परियोजनाओं के विकास उद्देश्य इस प्रकार हैं -
1) भूजल के पुनर्भरण की तकनीक और प्रबन्धन के तरीकों की पहचान करना साथ ही कम्पनी के आपूर्तिकर्ता कारखानों और आसपास के अन्य गाँवों में टिकाऊ भूजल प्राप्त करना।
2) विभिन्न समूहों को टिकाऊ भूजल प्राप्त करने के तरीकों को ठीक से समझाना, ताकि वे इसे आगे बढ़ा सकें। (देखें चित्र)
इस पायलट प्रोजेक्ट में वानी नदी के किनारे स्थित 20 गाँव चिन्हित किये गये हैं वे हैं - बागरु, रोतवाड़ा, कुंजबिहारीपुरा, साँवल, कुंचियावास, भीमपुरा, हरबंसपुरा, कीरतपुरा, झुण्ड, रामपुरनवाली, मंडोर, चन्दवास, हरसूलिया, गोहण्डी, नवलकिशोरपुरा, मण्डाव, जगतशिरोमणिपुरा, मोहाना आदि। इन गाँवों में वाटर हार्वेस्टिंग के लिये 5 मॉडल संरचनाएं तैयार की गई हैं, जिन्हें अन्य गाँवों में भी लगाया जायेगा। इन संरचनाओं का माप इस प्रकार है -
1) भीमपुरा - 643 फ़ुट लम्बा और 16 फ़ुट ऊँचा
2) साँवल - 544 फ़ुट लम्बा और 10 फ़ुट ऊँचा
3) कीरतपुरा - 544 फ़ुट लम्बा और 10 फ़ुट ऊँचा
4) नवलकिशोरपुरा - 1400 फ़ुट लम्बा और 13 फ़ुट ऊँचा
5) चन्दवास - 470 फ़ुट लम्बा और 15 फ़ुट ऊँचा