राजस्थानी औषधीय पौधे (Medicinal plants of Rajasthan)

Submitted by RuralWater on Sun, 02/25/2018 - 13:16
Source
विज्ञान प्रगति, फरवरी 2018

औषधीय पादपों के रूप में प्रकृति ने हमें अनमोल सम्पदा प्रदान की है। ज्यादातर औषधीय पौधे जंगली अवस्था में पाये जाते हैं। हमारे घर के आस-पास सड़क के किनारे अनेक पौधे ऐसे उगते हैं, जो औषधीय गुणों से युक्त होते हैं। आम शहरी व्यक्ति इनके गुणों से अनभिज्ञ होने के कारण इन्हें अनदेखा कर देते हैं। आदिवासी और ग्रामीण लोग इन्हें पहचानते हैं। वे पीढ़ी दर-पीढ़ी इस ज्ञान को संजोए हुए हैं और इसका उपयोग कर रहे हैं।

इस लेख में हमने उन्हीं औषधीय पादपों को लिया है जो हमारे घर के आस-पास पाये जाते हैं लेकिन उपेक्षित हैं।

कंटकारी/कंटेली/भटकटैया (सोलेनम जेन्थोकार्पम Solanum xanthocarpum)


भटकटैयायह गहरे हरे रंग की छोटी काँटेदार झाड़ी है। गर्मियों के दिनों में यह खाली पड़ी हुई जमीन और सड़क के किनारे आसानी से नजर आ जाती है। इसकी पत्तियाँ लम्बी, किनारों से कटी हुई और दंतुर होती हैं। तना छोटा, हल्का हरा होता है। तना और पत्तियाँ रोमिल होते हैं। पत्तियों की शिराओं पर बड़े काँटे होते हैं। पुष्प नीलवर्ण, बैंगनी और संयुक्तदली होते हैं। फल गोलाकार 0.5 से 1 इंच व्यास के होते हैं और पकने पर पीले रंग के दिखाई देते हैं। यह उष्ण और शुष्क जलवायु का पौधा है और सम्पूर्ण भारत में पाया जाता है।

इसके औषधीय गुण इसमें उपस्थित ग्लूको-एल्केलॉइड और स्टीरॉल्स के कारण होते हैं। सम्पूर्ण पौधा औषधीय गुणों से युक्त है। पौधे का शुष्क चूर्ण अकेले या अन्य औषधियों के साथ अस्थमा, कफ और बुखार में प्रयुक्त किया जाता है इसकी उष्ण और तिक्त प्रकृति के कारण यह अस्थमा की शक्तिशाली औषधि है। पत्तियों का रस माइग्रेन होने पर नाक में डाला जाता है। फल कब्जनाशक है। इसकी जड़ दशमूलारिष्ट औषधि का अंग है।

पीली कंटेली (आर्जीमोन मैक्सिकाना Argemone mexicana)


पीली कंटेलीयह शुष्क परिस्थितियों में उगने वाला काँटेदार एक वर्षीय शाक है तथा खरपतवार के रूप में कहीं भी उग जाता है। पौधा 1 मीटर तक लम्बा होता है। पर्ण काँटेदार होती है पौधे में पीले रंग का दूधिया पदार्थ लैटेक्स पाया जाता है। इसके बीज सरसों के बीजों जैसे दिखाई देते हैं।

इसके औषधीय गुण इसमें उपस्थित एल्केलॉइड बर्वेरिन व प्रोटोपिन के कारण होते हैं इसका दूध एंटीबैक्टीरियल होता है और घाव जल्दी भरने में सहायक होता है। यह त्वचा रोगों में भी प्रयुक्त होता है। कुछ जनजातियाँ और ग्रामीणों द्वारा इसके दूध को परम्परागत रूप से मोतियाबिंद के उपचार में काम में लिया जाता है तथा बिच्छू के डंक मारने पर इसकी जड़ को घिस कर लगाया जाता है।

इसकी जड़ का पाउडर एक उत्तम विरेचक है। बीज विषैले होते हैं। इन्हें मच्छर प्रतिकर्षी और कृषि में कृमिनाशी के रूप में प्रयोग किया जाता है।

बीजों में उपस्थित तेल को आर्जीमोन तेल कहते हैं। इसकी मिलावट सरसों के तेल में भी की जाती है यह तेल गम्भीर स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं और ड्रॉप्सी रोग का कारण बनता है।

अजगंधा (क्लीओम विस्कोसा Cleome viscosa)


अजगंधायह एक वर्षीय शाकीय पौधा है। वर्षा ऋतु में यह पुष्पित व फलित होता है तथा सड़कों के किनारे फुटपाथ पर आसानी से नजर आ जाता है।

पौधे की ऊँचाई लगभग 1 मीटर तक होती है पत्तियाँ 5 पालियों में बँटी होती है और रोमिल होती है पुष्प पीले रंग के होते हैं। पुंकेसर स्पष्ट व लम्बे होते हैं। फल, फली की तरह लम्बे, सम्पुटिका युक्त होते हैं।

यह उष्ण कटिबन्धीय जलवायु का पौधा है और जंगली अवस्था में प्राकृतिक रूप में उगता है। पौधे में विशिष्ट गन्ध होती है। इसमें क्लीओमिन और विस्कोसिन एल्केलाइड पाये जाते हैं।

पत्तियाँ खाने योग्य व पौष्टिक होती हैं। इनका स्वाद कड़वा होता है, इसलिये अन्य सब्जियों के साथ मिलाकर आहार में शामिल की जा सकती हैं।

जुकाम में पत्तियों की भाप लेने से लाभ होता है। खाँसी-जुकाम में पत्तियों का काढ़ा बनाकर लिया जाता है। घाव और विषैले कीट के काटने पर पत्तियाँ पीसकर लगाई जाती हैं। बवासीर रोग में पाइल्स को इसके बीजों के काढ़े से धोने पर उनकी सूजन खत्म हो जाती है। इसकी सब्जी गर्भवती महिलाओं के लिये एक पौष्टिक आहार है।

छोटी दूदी (यूफोर्बिया थाइमिफोलिया Euphorbia thymifolia)


छोटी दूदीयह नन्हा-सा शाकीय पौधा नम स्थानों पर, दीवारों के सहारे उगता है। घर के बगीचे में घास के साथ देखा जा सकता है। पौधा श्यान होता है। पत्तियाँ गहरी हरी, छोटी अंडाकार और सम्मुख होती है। तना गोल पतला, कोमल और रक्ताभ होता है। पौधे से श्वेत दूधिया पदार्थ लैटेक्स पाया जाता है। यह एकवर्षी शाक है।

जनजातियों और ग्रामीणों द्वारा इस पौधे को दूब के साथ पीसकर इसका रस गर्भाशय रोगों और श्वेतप्रदर के उपचार में प्रयोग में लिया जाता है। त्वचा रोग में इसकी पत्तियों को घिसकर लगाया जाता है। इसका रस का दस्त और पेचिस रोग में दिया जाता है। यह कृमिनाशी है। यह कफ और अस्थमा के लिये उत्तम औषधि है। यह एक एंटीवायरल औषधि भी है।

वज्रदंती (बार्लेरिया प्रायोनाइटिस Barleria prionitis)


वज्रदंतीयह शुष्क जलवायु का पौधा है यह जंगलों तथा चट्टानों सामूहिक रूप से वृद्धि करता है। इसको घरों और उद्यानों में भी शोभाकारी पौधे के रूप में उगाया जाता है।

यह 1-1.5 मीटर ऊँचा होता है पत्तियों के आधार पर 3-5 तीक्ष्ण, हल्के पीले काँटे होते हैं। पुष्प कीपाकार, हल्के नारंगी-पीले होते हैं।

सम्पूर्ण पौधा ही औषधीय गुणों से युक्त होता है। यह एंटीएलर्जिक, एंटीबायोटिक और एंटीवायरल है इसमें एल्केलॉइड, ग्लूकोसाइड और सिटो-स्टीरॉल्स पाये जाते हैं। पौधे में पोटैशियम प्रचुर मात्रा में होता है।

पत्तियों और मूल का रस खाँसी, बुखार और अस्थमा में उपयोगी है। पत्तियों का रस त्वचा में संक्रमण होने पर प्रयोग में लिया जाता है। बाल झड़ने और सफेद होने की स्थिति में पत्तियों को पीसकर लगाया जाता है। पत्तियों और जड़ों का पाउडर दाँतों और मसूढ़ों के लिये उत्तम औषधि है।

खूबकला/जंगली सरसों (सिसिम्ब्रियम इरियो Sisymbrium irio)


खूबकला/जंगली सरसोंयह शाकीय पौधा है। यह लगभग 50-70 सेमी ऊँचाई तक पहुँच जाता है। पौधा सरसों के पौधे से मिलता-जुलता है। यह जंगली अवस्था में खरपतवार के रूप में उगता है। पत्तियों रॉकेट आकार की, किनारे से कटी होती हैं। यह शीत ऋतु के अन्त में पुष्पित होता है। पुष्प छोटे, पीले रंग के और चतुर्दली होते हैं।

पौधे में गंधक के यौगिकों की उपस्थिति के कारण तीक्ष्ण गन्ध होती है। इसकी पत्तियाँ पौष्टिक और खाने योग्य होती हैं। बीज छोटे, नारंगी-भूरे रंग के, सरसों जैसे होते हैं। बीज औषधीय महत्त्व के हैं। इनमें फ्लेनोनॉइड, लिनोलिक और ऑलिक अम्ल भी पाये जाते हैं।

बीजों का उपयोग इनकी उष्ण प्रकृति के कारण कफ और अस्थमा में किया जाता है। बुखार को कम करने और टाइफाइड ज्वर में भी इनका उपयोग किया जाता है। शरीर में लम्बे समय तक बने रहने वाले जीर्ण ज्वर में इसके बीजों को मुनक्का और पीपल के साथ पीसकर दिया जाता है।

लेखक परिचय


श्रीमती प्रज्ञा गौतम
1-सी-18, महावीर नगर विस्तार योजना कोटा 324 009 (राजस्थान)
मो. : 09799903144
ईमेल : pragyamaitrey@gmail.com

श्री राजेन्द्र प्रसाद
वनस्पतिशास्त्र विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बूँदी (राजस्थान)
मो. : 09602006265
ईमेल : rpmeenainmas@gmail.com


TAGS

solanum xanthocarpum uses, solanum xanthocarpum wikipedia, solanum xanthocarpum common name, solanum xanthocarpum family, solanum xanthocarpum homeopathic remedy, solanum xanthocarpum in tamil, solanum xanthocarpum hindi name, solanum xanthocarpum pdf, argemone mexicana medicinal uses, argemone mexicana hindi name, argemone mexicana in hindi, argemone mexicana common name, argemone mexicana poisoning, argemone mexicana family, argemone mexicana seeds, argemone mexicana pdf, cleome viscosa medicinal uses, cleome viscosa floral diagram, cleome viscosa hindi name, cleome viscosa tamil name, cleome viscosa habitat, cleome viscosa description, cleome viscosa malayalam name, cleome viscosa seeds, euphorbia thymifolia common name, euphorbia thymifolia wikipedia, euphorbia thymifolia description, euphorbia thymifolia medicinal uses, euphorbia thymifolia in hindi, euphorbia thymifolia tamil name, euphorbia thymifolia linn, euphorbia dracunculoides, barleria prionitis ayurvedic medicinal usage, barleria prionitis hindi name, barleria prionitis floral diagram, barleria prionitis common name, barleria prionitis malayalam name, barleria prionitis description, barleria prionitis pdf, barleria prionitis morphology, sisymbrium irio seeds benefits, sisymbrium irio medicinal uses, sisymbrium irio drink, sisymbrium irio common name, sisymbrium irio hindi name, london rocket seed, london rocket benefits, london rocket seed benefits, therapeutic plants of rajasthan, rajasthan plants information, medicinal plants grown in rajasthan, plants that grow in rajasthan, medicinal plants cultivation in rajasthan, rajasthan plants name, plants of rajasthan in desert, rajasthan plants names, list of flora of rajasthan, Therapeutic plants, medicinal plants list, medicinal plants and their uses with pictures and scientific names, medicinal plants introduction, medicinal plants and their uses wikipedia, indian medicinal plants and their uses with pictures, medicinal plants and their uses pdf, medicinal herbs and their uses, types of medicinal plants, What plants can be used as medicine?, What are some uses for plants?, What plants can heal wounds?, What is the most powerful plant in the world?, What plants can be used as medicine?, How plants are useful to humans?, How plants can help us?, How plants can help the environment?, What plants can heal you?, How can wounds heal faster?, What are the most useful plants?, Why medicinal plants are important?, What plants are used for?, What is the uses of medicinal plant?, How do plants help people?, How we can protect the plants?, How do flowers and plants help us?, What plants can do for us?, How do plants help the ecosystem?, What are the benefits of the plants?, Can you revive a dying plant?, What flowers are good for healing?, Do wounds heal faster covered or uncovered?, What helps cuts heal faster?, What plants are poisonous to humans?, How are plants economically important?, What is the definition of medicinal plants?, What is the use of plants?, Medicinal plants in hindi, medicinal plants list in hindi, medicinal plants pdf in hindi, medicinal plants and their uses with pictures and scientific names in hindi, medicinal plants introduction in hindi, medicinal herbs and their uses, medicinal plants names and pictures in hindi, medicinal plants in india, indian medicinal plants and their uses with pictures, What plants can be used as medicine?, How plants can be useful to us?, What plants can heal wounds?, Is turmeric medicinal plant?, What plants can be used as medicine?, Why medicinal plants are important?, How do plants help people?, Do plants need us?, What plants can heal you?, How can wounds heal faster?, What does turmeric cure?, How much turmeric can you take a day?, What plants are used for clothing?, What plants are used for?, What is the uses of medicinal plant?, What is the use of plants?, What plants can do for us?, What are the benefits of a plant?, Do plants need humans to survive?, Do plants take in oxygen at night?, Can you revive a dying plant?, What are the most useful plants?, Do wounds heal faster with Neosporin?, Do wounds heal faster covered or uncovered?, What are the side effects of turmeric?, What are the benefits of turmeric?, How much cinnamon a day is good for you?, How much turmeric is needed to reduce inflammation?, medicinal plants grown in rajasthan, medicinal plants cultivation in rajasthan, medicinal plants in rajasthan pdf, rajasthan plants information in hindi, plants that grow in rajasthan, plants of rajasthan in desert, rajasthan plants name in hindi, rajasthan plants names in hindi, Rajasthan State Medicinal Plants Board.