रामनरेश त्रिपाठी

Submitted by admin on Mon, 12/09/2013 - 12:07

(1889-1962)


शिक्षा :


पाइमरी स्तर तक।
हिंदी के प्रसिद्ध कवि, कथाकार एवं लोकगीतों के संकलनकर्ता।

प्रमुख कृतियां:


‘मिलन’, ‘पथिक’, ‘स्वप्न’ (सभी काव्य); ‘वीरंगना’, ‘वीर बाला’, ‘मारवाड़ी’ और ‘पिशाचिनी’ (सभी उपन्यास) इत्यादि । इनके अलावा अनेक नाटक, निबंध और चरित साहित्य। छह खंडों में ‘कविता कौमुदी’ का संपादन।

वृत्ति :


छुटपुट नौकरियां, परंतु मूलतः साहित्य साधना।
द्विवेदी-युग के प्रमुख रचनाकार होने के सम्मान सहित अनेक प्रतिष्ठित मानद सम्मान प्राप्त।