Source
पानी का अर्थशास्त्र (रेवासागर अध्ययन रिपोर्ट)
नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा होने के साथ-साथ जिले की भी जीवन रेखा है नर्मदा को लेकर जिले के लोगों में गहरी श्रद्धा है वैसे भी नर्मदा भारतीय संस्कृति में महज एक नदी न होकर आध्यात्म का केंद्र है। नर्मदा का ही पर्यायवाची है रेवा। लोगों की भावनाओं को केंद्र में रखकर खेतों में बनाये जाने वाले तालाबों को रेवासागर कहा गया। इसी तरह पौराणिक कथाओं में भागीरथ द्वारा अपने परिजनों को तारने के दृष्टांत भी मिलते हैं इसलिए दुष्कर कार्य को भागीरथ प्रयत्न कहा जाता है अपने निजी खेत में रेवासागर बनाने वाले किसानो को भी भागीरथ कृषक कहा गया।