रहट क्या है (What is Rahat in Hindi)
रहट - (पुं.) (तद्.) - कुएँ या किसी गहरी नाली से पानी निकालकर खेतों में सिंचाई करने हेतु प्रयुक्त गोलाकार पहिएनुमा उपकरण। इसमें ऐसी डोलचियों की माला पड़ी होती है जो पानी नीचे से भरकर ऊपर खेतों की नाली में जाने के लिए उड़ेलती हैं।