रमेशचंद्र शाह

Submitted by admin on Sun, 12/15/2013 - 11:24

(1937)


जन्म-स्थान :


अल्मोड़ा (उत्तरांचल)।

शिक्षा :


एम.ए., आगरा विश्वविद्यालय।
हिंदी के प्रसिद्ध कवि, कथाकार, समीक्षक, साहित्य चिंतक।

प्रमुख कृतियां :


‘कछुए की पीठ पर’, ‘हरिशचंद्र आओ’, ‘नदी भागती आई’, ‘प्यारे मुचकंद को’ (सभी कविता-संग्रह); ‘गोबर गणेश’, ‘किस्सा गुलाम’, ‘पूर्वापर’, ‘आखिरी दिन, ‘पुनर्वास’ (सभी उपन्यास); ‘जंगल में आग’ , ‘मुहल्ले का रावण’, ‘मानपत्र’ (सभी कहानियां); ‘रचना के बदले’, ‘शैतान के बहाने’, ‘सबद निरंतर’, ‘पढ़ते-पढ़ते’, ‘छायावाद की प्रासंगिकता’, ‘समानांतर’, ‘वागर्थ’, ‘भूलने के विरुद्ध’ इत्यादि (निबंध एवं आलोचना)।

वृत्ति :


भोपाल में अंग्रेजी के प्राध्यापक। निराला सृजनपीठ में भी रहे। अब अवकाशप्राप्त। अनेक राष्ट्रीय सम्मानों में भवानीप्रसाद मिश्र पुरस्कार, भारतीय भाषा परिषद पुरस्कार और मध्य प्रदेश का शिखर सम्मान प्राप्त।

संपर्क :


एम-4, निराला नगर, भदभदा रोड, भोपाल-462003।