रंजन पाण्डा वाटर इनिशियेटिव उड़ीसा के संयोजक, कॉम्बेट क्लाइमेट चेंज नेटवर्क के संयोजक, उड़ीसा रिवर नेटवर्क के संयोजक, डेवलपमेण्ट मीडिया कलेक्टिव के समन्वयक तथा एक मुक्त पत्रकार हैं।
वर्तमान में रंजन पाण्डा, ब्रिटेन और भारत दोनों जगह में काम कर रही ‘वाटर एड’ के “सिटिजन्स रिपोर्ट ऑन वाटर एण्ड सेनिटेशन” कार्यक्रम में नेशनल टास्क फ़ोर्स के सदस्य हैं, तथा इस प्रोजेक्ट में वे “जलवायु परिवर्तन” विषय की एंकरिंग कर रहे हैं। इसी टास्क फ़ोर्स के सदस्य के रूप में उन्होंने “नेशनल वर्कशॉप ऑन क्लाइमेट चेंज एण्ड वाटर एण्ड सेनिटेशन” विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार भी आयोजित किया।
रंजन को हाल ही में एक अन्तर्राष्ट्रीय फ़ोटो प्रतियोगिता में क्लीन वाटर अलायंस की ओर से, प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, विषय था “पीपुल एण्ड वाटर”। रंजन पाण्डा को ग्लोबल डेवलपमेण्ट नेटवर्क की तरफ़ से एक मानदेय पुरस्कार भी मिला है जिसमें उन्होंने सामाजिक व आर्थिक असमानता दूर करने में महिलाओं के योगदान सम्बन्धी एक पेपर प्रस्तुत किया था।
भुवनेश्वर के “बैतरानी नदी बेसिन स्टडी समूह” हेतु रंजन भी इसके सलाहकार मण्डल में शामिल हैं, इस प्रोजेक्ट को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट का सहयोग व समर्थन भी हासिल है। इसी के साथ रंजन पाण्डा संयुक्त अरब हेल्दी वाटर एसोसियेशन तथा वर्ल्ड प्राउट असेम्बली की वेबसाईट पर एक सहयोगकर्ता के रूप में भी मौजूद हैं। रंजन पाण्डा, CII (भारतीय उद्योग संगठन) के “जर्नल ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेण्ट” के अतिथि कालम लेखक भी हैं। OXFAM द्वारा प्रकाशित होने वाले “सेण्टर फ़ॉर लेजिस्लेटिव रिसर्च एण्ड एडवोकेसी पॉलिसी नोट्स” में भी अतिथि लेखक के रूप में सक्रिय हैं। यूनिसेफ़ के P-II (प्रेस इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया) के लेखक तथा फ़ोटोग्राफ़रों के पैनल समूह में भी शामिल हैं। नई दिल्ली से निकलने वाले त्रिमासिक CMS-Envis के लिये भी रंजन पाण्डा, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विषयों पर विशेषज्ञ लेख भी लिखते हैं।
हाल ही में भारत के अग्रणी समाचार चैनल NDTV ने रंजन पाण्डा को “क्लाइमेट क्रूसेडर” (जलवायु योद्धा) के रुप में सम्मानित किया है।
वर्तमान में रंजन पाण्डा, ब्रिटेन और भारत दोनों जगह में काम कर रही ‘वाटर एड’ के “सिटिजन्स रिपोर्ट ऑन वाटर एण्ड सेनिटेशन” कार्यक्रम में नेशनल टास्क फ़ोर्स के सदस्य हैं, तथा इस प्रोजेक्ट में वे “जलवायु परिवर्तन” विषय की एंकरिंग कर रहे हैं। इसी टास्क फ़ोर्स के सदस्य के रूप में उन्होंने “नेशनल वर्कशॉप ऑन क्लाइमेट चेंज एण्ड वाटर एण्ड सेनिटेशन” विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार भी आयोजित किया।
रंजन को हाल ही में एक अन्तर्राष्ट्रीय फ़ोटो प्रतियोगिता में क्लीन वाटर अलायंस की ओर से, प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, विषय था “पीपुल एण्ड वाटर”। रंजन पाण्डा को ग्लोबल डेवलपमेण्ट नेटवर्क की तरफ़ से एक मानदेय पुरस्कार भी मिला है जिसमें उन्होंने सामाजिक व आर्थिक असमानता दूर करने में महिलाओं के योगदान सम्बन्धी एक पेपर प्रस्तुत किया था।
भुवनेश्वर के “बैतरानी नदी बेसिन स्टडी समूह” हेतु रंजन भी इसके सलाहकार मण्डल में शामिल हैं, इस प्रोजेक्ट को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट का सहयोग व समर्थन भी हासिल है। इसी के साथ रंजन पाण्डा संयुक्त अरब हेल्दी वाटर एसोसियेशन तथा वर्ल्ड प्राउट असेम्बली की वेबसाईट पर एक सहयोगकर्ता के रूप में भी मौजूद हैं। रंजन पाण्डा, CII (भारतीय उद्योग संगठन) के “जर्नल ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेण्ट” के अतिथि कालम लेखक भी हैं। OXFAM द्वारा प्रकाशित होने वाले “सेण्टर फ़ॉर लेजिस्लेटिव रिसर्च एण्ड एडवोकेसी पॉलिसी नोट्स” में भी अतिथि लेखक के रूप में सक्रिय हैं। यूनिसेफ़ के P-II (प्रेस इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया) के लेखक तथा फ़ोटोग्राफ़रों के पैनल समूह में भी शामिल हैं। नई दिल्ली से निकलने वाले त्रिमासिक CMS-Envis के लिये भी रंजन पाण्डा, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विषयों पर विशेषज्ञ लेख भी लिखते हैं।
हाल ही में भारत के अग्रणी समाचार चैनल NDTV ने रंजन पाण्डा को “क्लाइमेट क्रूसेडर” (जलवायु योद्धा) के रुप में सम्मानित किया है।