रिसना का अर्थ और परिभाषा (Meaning and definitions of Seepage)
रिसना अ.क्रि - (तद्>ऋष् धातु) - किसी समतल में अथवा जुड़ी आकृति में छेद हो जाने अथवा झिरी पड़ जाने के फलस्वरूप उस पर फैले द्रव पदार्थ का बूंद-बूंद कर टपकना या हल्की गति से बाहर निकलना।
रिसाव - (पुं.) (तद्.) - रिसने की क्रिया या भाव। दे. ‘रिसना’।