आज के दौर में भी लोगों को ऋतु परिवर्तन को जानने और समझने की उत्सुकता रहती है। आखिर साल सालभर में कभी-कभी गर्मी, बारिश सर्दी क्यों होती है क्यों एक जैसा मौमस साल भर नही रहता है। इन्ही बातों को कुछ इस प्रकार समझ सकते है पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करने के साथ अपनी धुरी पर भी घुमती है जिसके कारण रात दिन होते है।
पृथ्वी जब भी सूर्य की परिक्रमा करती है, तो सूर्य की किरणों का झुकाव एक ही स्थान पर अलग-अलग होता है और इसी के कारण सूर्य के ताप वितरण में बदलाव होता रहता है। और इसी वितरण से कहीं सर्दी तो कहीं गर्मी होती है।
जब पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध में सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है तो उस समय वहाँ मौमस गर्म रहता है और दक्षिणी गोलार्द्ध में ठंडा । करीब 6 महीने बाद यह स्थिति बिलकुल बदल जाती है, यानी उत्तरी गोलार्द्ध में सूर्य की किरणें तिरछी पड़ने से उतरी गोलार्द्ध में सर्दी दक्षिण में गर्मी होती है। इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि पृथ्वी का सूर्य के चारों और घूमना और अपने अक्ष पर झुके हुए होकर घूमना ही ऋतु परिवर्तन कहलाता है।