रोगाणु क्या है (what is germ in Hindi)
रोगाणु - (पुं.) (तत्.) - शा.अर्थ रोग के अणु। दूषित अणु जो भोजन, जल, वायु आदि के माध्यम से शरीर में पहुँचकर रोग उत्पन्न करते हैं। प्राणि. अतिसूक्ष्मजीव जैसे कवक, जीवाणु, विषाणु, प्रोटोजोआ आदि जो सामान्यतया रोगकारी होते हैं। microb
रोगकारक/रोगजनक - (वि.) (तत्.) - बीमारी पैदा करने वाला या बीमारी बढ़ाने में सहायक (सूक्ष्म जीव); (जीव) जो रोग उत्पन्न करने में सक्षम हों जैसे: जीवाणु, विषाणु, रोगाणु।
रोगवाहक - (वि./पुं.) - शा.अर्थ रोग का वहन करने वाला। व्यष्टि जिसमें रोगाणु विशेष आश्रय ग्रहण करे तथा रोग को रोगी से स्वस्थ व्यक्ति तक पहुँचाए। जैसे: मलेरिया में मच्छर (मादा ऐनोफि लीज) पादपों के विषाणु रोगों में एफिड। Carrier vector