सागरीय किनारा (Sea shore)

Submitted by Hindi on Mon, 05/16/2011 - 15:06
सागरीय जल से संलग्न भूमि। विशिष्ट अर्थ में बृहत ज्वार के निम्नतम जलतल और तूफानी लहरों के उच्चतम जलतल के मध्य स्थित स्थलीय पेटी को सागरीय किनारा माना जाता है। किंतु सामान्य अर्थ में इसे सागर तट (sea coast) का समानार्थी माना जाता है।

स्थल से सागर की ओर सागरीय किनारा को 3 श्रेणियों में विभक्त किया जाता है-1. पृष्ठ किनारा (back shore) जहाँ पर सागरीय तरंगें तूफानी लहरों के समय आगे बढ़ने पर पहुँचती हैं, 2. अग्रिम किनारा (fore shore) जहाँ पर सदैव सागरीय जल विद्यमान रहता है, और 3. सुदूर किनारा (off shore) जो महाद्वीपीय ढाल का सागरवर्ती उथला भाग होता है। सामान्यतः सागरीय किनारा से ऊपर स्थल की ओर की भूमि सागर तट (sea coast) कहलाती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -