Sahastra tal lake in Hindi

Submitted by Hindi on Fri, 01/07/2011 - 10:54
समुद्र तल से 15,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सहस्त्र ताल के लिए दो प्रमुख मार्ग हैं- उत्तर काशी होते हुए ग्राम से प्रारम्भ सिल्ला तथा कुश कल्याण होते हुए उनके बाएं चलते हुए लमताल, एक अन्य छोटी झील से आगे चलते हुए सहस्त्र ताल पहुंचते हैं। दूसरा रीह व गंगी होते हुए आगे लगभग बीस कि.मी. दूर है, लेकिन यह मार्ग दुर्गम है।

सहस्त्र ताल का क्षेत्र छोटे-छोटे तालों से भरा पड़ा है इसलिए ही इसके मुख्य ताल को सहस्त्र ताल का नाम दे दिया है। इसमें भीलांगना नदी गिरती है।

Hindi Title

सहस्त्र ताल


अन्य स्रोतों से