शिमला भी सूखा

Submitted by admin on Thu, 08/13/2009 - 20:51
Source
भास्कर / अशोक चौहान August 03,09
शिमला. राजधानी सहित प्रदेश भर के लिए जुलाई महीना एक बार फिर सूखा ही साबित हुआ। जुलाई में सामान्यत: 288.1 मिलमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 156.7 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई जो सामान्य से करीब 46 फीसदी कम है। प्रदेश में मानसून के दौरान औसतन 773.7 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 195.6 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।

राजधानी में मानसून 4 साल में सबसे सूखा रहा है। यहां पर जुलाई में सामान्य वर्षा 275.8 मिलीमीटर हेाती है जो इस बार 127.1 मिलीमीटर ही रही। यह सामान्य से 54 फीसदी कम रही। वर्ष 2004 में 73 फीसदी, 2005 में 36, 2006 में 8, 2007 में 47 और 2008 में 46 फीसदी कम बारिश हुई है।

प्रदेश के दूसरे जिलों पर नजर डालें तो चंबा जिले में सबसे कम बारिश हुई और यहां पर लगभग 77 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं लाहौल-स्पीति में 74, मंडी में 56 फीसदी कम बारिश रिकार्ड की गई। प्रदेश में मानसून सीजन लगभग आधा बीत चुका है। पिछले हफ्ते प्रदेश में सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश हुई।