शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

Submitted by admin on Thu, 12/12/2013 - 15:48

(1916)


जन्म-स्थान :


उन्नाव (उ.प्र.)।

शिक्षा :


एम.ए., डी.लिट., काशी।
हिंदी के प्रमुख कवि, गीतकार एवं आलोचक।

प्रमुख कृतियां :


‘हिल्लोल’, ‘जीवन के गान’, ‘प्रलय सृजन’, ‘विश्वास बढ़ता ही गया, पर आंखें नहीं भरी’, ‘विंध्य हिमाचल’ और ‘मिट्टी की बारात’ इत्यादि (कविता-संग्रह)।

वृत्ति :


प्राध्यापक एवं कुलपति रहे, नेपाल में भारतीय दूतावास में सहायक (सांस्कृतिक) भी रहे।
1974 में ‘मिट्टी की बारात’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त।

संपर्क :


देवास रोड, उज्जैन।