शमशेर बहादुर सिंह

Submitted by admin on Thu, 12/12/2013 - 15:36

(13 जनवरी, 1911-12 मई, 1993)


शिक्षा :


बी.ए., एम.ए. (पूर्वार्द्ध), इलाहाबाद विश्वविद्यालय।
हिंदी के प्रमुख कवि, गद्यकार एवं चित्रकार।

प्रमुख कृतियां :


‘कुछ कविताएं’, ‘कुछ और कविताएं’, ‘चुका भी नहीं हूं मैं’, ‘इतने पास अपने’, ‘उदिता अभिव्यक्ति का संघर्ष’, ‘काल तुझसे होड़ है मेरी’, ‘कहीं दूर से सुन रहा हूं’ (सभी कविता-संग्रह)।

वृत्ति :


‘रूपाभ’, ‘कहानी’, ‘नया साहित्य’, ‘माया’, ‘नया पथ’, ‘मनोहर कहानियों’ में संपादन सहयोग एवं दिल्ली वि.वि. की परियोजना ‘उर्दू-हिंदी कोश’ में संपादन।
अनेक महत्त्वपूर्ण सम्मानों से सम्मानित।