सामूहिक आवासन (Group housing Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) एक से अधिक आवासीय यूनिट के लिये सामूहिक या बहुमंजिली ईमारतें जिनकी जमीन साझे की हो (जैसा कि सहकारी समितियों या स्थानीय प्राधिकरणों या आवास परिषदों इत्यादि जैसे सार्वजनिक अभिकरणों में होता है) और जिनका निर्माण किसी एक ही अभिकरण या प्राधिकरण द्वारा किया जाए।