संगम किसे कहते हैं (who is called Sangam) - संगम - (पुं.) (तत्.) - 1. किसी विशेष उद् देश्य से व्यक्तियों का एकत्र होना भी संगम कहलाता है। पर्या. मिलन, मिलाप, मेल। विचारों या विचारधाराओं में परस्पर मेल-जोल के माध्यम से सहमति बनाना या एकमत होना। टि. दक्षिण-भारत में इसी प्रकार संगम-साहित्य का निर्माण हुआ।
संगम किसे कहते हैं (who is called Sangam) - संगम - 2. (भू) दो या दो से अधिक नदियों या समुद्रों का एक स्थान पर मिलना; जैसे: इलाहाबाद (प्रयाग) में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम (त्रिवेणी संगम); कन्याकुमारी में हिंद महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी का संगम। conference