Sansar, Mansar lake in Hindi

Submitted by Hindi on Mon, 01/03/2011 - 09:01
संसर एवम् मंसर झीलें जम्मू के पर्वतीय क्षेत्र में अपनी सुंदरता की सानी नहीं रखती। इनका नजारा मंसर के वार्षिकोत्सव पर देखते ही बनता है। कहा जाता है वीरबाहु ने मंसर नामक स्थान पर एक तीर छोड़ा जो विशाल पहाड़ी को छेदता हुआ जम्मू से 24 कि.मी. दूर जा गिरा था। उसी पर्वत के छिद्र से जल स्रोत फूटा और मंसर तथा संसर नामक दो सुंदर झीलों का निर्माण हुआ।

Hindi Title

संसर व मंसर झीलें